बिश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों को चिकित्सा प्रभारी डॉ लीली एस्टेला पूर्ति ने पर्यावरण संतुलन हेतु पौधा लगाने और संरक्षित करने का शपथ दिलाया। इसके आलावा सीएचसी परिसर में पौधारोपण भी किया गया। लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम पी डब्लू मिथलेश दुबे ने किया।सीएचसी के सभागार में परिवार कल्याण दिवस भी मनाया गया।जिसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ लीली एस्टेला पूर्ति ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सीमित परिवार और बच्चो के बीच तीन साल तक का अंतर रखने वाले दर्जनों परिवारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।चिकित्सा प्रभारी डॉ लीली एस्टेला पूर्ति ने कहा कि परिवार कल्याण दिवस का उद्देश्य गुणवतापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देना तथा मातृ व शिशु स्वास्थ पर लोगो को जानकारियां उपलब्ध कराना है। इसके अलावा परिवार नियोजन की भ्रांतियों को दूर करना भी है ।उन्होंने कहा कि दो बच्चो के जन्म में कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखने से उनका बेहतर पालन पोषण हो सकता है।
बच्चों के बीच अंतर के लिए परिवार नियोजन कीट का उपयोग करना चाहिए।मौके पर पीरामल फाउंडेशन के तमन्ना झा,प्रोग्राम लीडर निलेश कुमार,लेखापाल पंकज सिंह,संतोष कुमार,अनिल पांडेय,इस्लामुदीन खलीफा,नरेश भारती,अनिल पासवान, इसरार हवारी, अरविंद पाल, आदित्य पाल, रूनी कुमारी,प्र तिमा कुमारी, अरविंद पाल सहित कई लोग मौजूद थे।