कोडरमा। मेरिडियन अकादमी में शनिवार को क्रिसमस और फन-डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चे रंग-बिरंगी और सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। बच्चों ने ईसामसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किए और जिंगल बेल की धुन पर नृत्य का आनंद लिया। वहीं सांता क्लॉज की ड्रेस में आए बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ. श्रीनिवास कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
वहीं शिक्षिका निशा कुमारी, शिल्पी और कला शिक्षक राजकुमार ने बच्चों को संगीत और म्यूजिक एक्टिविटी करवाया। वहीं क्रिसमस की हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडे ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन से परिचित कराया एवं कहा की प्रभु ईसा मसीह का जन्म किसी विशेष धर्म के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानव प्रजाति के कल्याण के लिए हुआ है। मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।