कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सदर अस्पताल के विभिन्न वाडों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. सुनिल कुमार एवं डॉ मणिकांत गुप्ता तथा चिकित्सा कर्मी में जीएनएम एवं एएनएम अनुपस्थित पाये गये। साथ ही चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की देर से पहुंचने की शिकायते प्राप्त हुई है। इस पर उपायुक्त ने नारजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को ससमय कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों का बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें।
उपायुक्त ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनके स्वास्थ की जानकारी ली। अस्पताल में चिकित्सक द्वारा ईलाज व अस्पताल में मिल रही सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली। वहीं अनुमण्डल कार्यालय, जिला खनन कार्यालय सहित समाहरणालय परिसर में भी सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कतिपय कर्मी के अनुपस्थित पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। साथ ही चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों को ससमय कार्यालय आने एवं कार्यशैली में सुधार लाने का निदेश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त के अलावे सीएस डॉ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. कुलदीप कुमार, विनीत अग्निहोत्री, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।