कोडरमा। राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 29 दिसंबर को झुमरीतिलैया स्थित श्रम कल्याण सभागार में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त संबंध में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी और सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों के वितरण, विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभुकों को अच्छादित भी किया जाएगा। वहीं जन सम्पर्क पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर महत्वकांक्षी योजनाओं से संबंधित स्टॉल सहित विभिन्न विभागों को भी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आलोक में लाभुकों के चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया। जिससे योग्य लाभुकों का चयन कर डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि भुगतान की कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में डीआरडीए निदेशक गोरांग महतो, एसी अनिल तिर्की, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, डीआईओ सुभाष यादव, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर समेत बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।