मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सचिवालय जामू स्थित प्रांगण में शनिवार को हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मौजूद पदाधिकारी व अन्य लोगों ने विकसित भारत को लेकर शपथ लिया। इसके पूर्व जेएसएलपीएस की महिलाएं, समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं ने अक्षत और फूलों की बारिश कर हमारा संकल्प विकसित भारत रथ का सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जामु पंचायत के मुखिया नीता कुमारी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, केसीसी, आयुष्मान भारत, दीदी बड़ी, जेएसएलपीएस सहित अन्य योजनाओं के कई लाभुकों ने मोदी सरकार की कार्यों की सराहना की। वहीं उपस्थित सभी ग्रामीणों के बीच कैलेंडर का वितरण किया गया। मौके पर नीता कुमारी, रविंद्र गुप्ता, कैलाश यादव, आंगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस की महिलाएं, विद्यालय की छात्राएं समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।