कोडरमा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को समर्पण, लीड्स एवं झारखण्ड यूथ नेटवर्क की ओर से समाहरणालय से गांधी चैक कोडरमा तक रैली, मानव श्रृंखला का निर्माण एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी ग्लोबल वार्मिंग के चपेट में है, पर्यावरण खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाना हम सबकी जवाबदेही-जिम्मेदारी है। उन्होंने धारा को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए सभी को संकल्प लेने की बात कही।
वहीं समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि पृथ्वी दिवस से लेकर पर्यावरण दिवस तक कुल 45 दिनों तक लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन की रक्षा को लेकर जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने, जंगल बचाने, रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। वहीं झारखंड यूथ नेटवर्क के राज्य समन्वयक नवनीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने भावी पीढ़ी के लिए अपना कंट्रीब्यूशन देना जरूरी है।
सभा संबोधन के उपरांत ढोढाकोला की किशोरियों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए जिसे लोगों ने खूब सराहा। रैली का नेतृत्व कोडरमा यूथ नेटवर्क के काजल कुमारी एवं समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू तथा संचालन समर्पण के समन्वयक शंकर लाल राणा ने किया। मौके पर झारखंड यूथ नेटवर्क के सदस्य बबिता कुमारी, अमित कुमार, काजल कुमारी, लीड्स के दीपक कुमार, समर्पण के मंगलदेव रजक, उमेश कुमार, बिमला देवी, मीनाक्षी, सपना, सिमरन कुमारी आदि मौजूद थे।