कोडरमा। अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश विदेश के साथ-साथ जिले में उत्साह का माहौल है और 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है। साधु संतों को भी विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में कोडरमा के ध्वजाधारी धाम और निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को विशेष आमंत्रण डाक के द्वारा मिला है।
श्री श्री 108 सुखदेव दास जी महाराज 18 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे और वहां होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में अहम भूमिका भी निभाएंगे। महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि साधु संतों के कठिन तपस्या और बलिदान से आज यह मुकाम हासिल हुआ है। राम मंदिर के निर्माण से न सिर्फ देश में ही बल्कि विदेशों में भी उत्साह है। लोग 22 तारीख को होने वाले अनुष्ठान में शामिल होने के लिए विदेश से भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण से हिंदुस्तान का मस्तक ऊंचा हो गया है और पूरे देश में एक नई चमक बिखेरी है।
साथ ही उन्होंने जिले भर के राम भक्तों से अपील किया कि 22 जनवरी को सभी अपने-अपने घरों व आसपास के सभी मंदिरों में दीप जलाकर दिवाली मनाकर खुशियां मनाएं।