सतगावां (कोडरमा)। जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के माधोपुर पंचायत के ग्राम माधोपुर में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण लगभग पंचानबे लाख की लागत से संवेदक द्वारा कराया जा रहा है। जहां संवेदक मनमानी कर घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कर रहा है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी तथा प्रखंड प्रमुख ललिता देवी से किये।
वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चैधरी, माधोपुर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व पंसस नरेश प्रसाद यादव ने सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता घटिया देख कर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल कोडरमा के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं डीडीसी से दुरभाष पर बात कर कार्य की घटिया गुणवत्ता की शिकायत कर गुणवत्ता की जांच की मांग की। मौके पर माधोपुर गांव के कई महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।