कोडरमा। पुलिस ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के गिरोह का खुलासा करते हुए 9 साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार राज्य के जिला नवादा, थाना काशीचक, बाउरी निवासी कमलेश कुमार पासवान पिता रामवृक्ष पासवान, जिला नालंदा कतरीसराय निवासी अजित पासवान पिता विशुनदेव पासवान, अनिल पासवान पिता अर्जुन पासवान, पप्पू पासवान पिता स्व राम गुलाम पासवान, जिला नालंदा थाना शारे पीपरापुर निवासी भरत कुमार पिता रामप्रवेश पासवान, कर्नाटक जिला मैसूर बेंगलोर निवासी मुरली पिता राजू के जवाइस पिता कुट्टी और गुरु किरण पिता मुनि कृष्णा के नाम शामिल है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख 20 हजार की राशि के अलावे 22 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 1आधार कार्ड, क्यूआर कोड, स्कैनर, 32 सिम कार्ड ,115 पीस लक्की ड्रा स्केच कूपन बरामद किया गया। उपरोक्त जानकारी रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों के एक गिरोह कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधिमाटी में सक्रिय होकर धनी फाइनेंस लिमिटेड से लोन दिलाने के लिए पहले लोगों को झांसे में लेकर लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था, मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया, टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा छापामारी कर उपरोक्त साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि पकड़े गए आरोपियों के द्वारा मेटा एड्स एप्प का प्रयोग कर धनी फाइनेंस लिमिटेड का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया में डाल कर लोगों को लोन दिलाने के लिए पहले झांसे में लेता था और उसके बाद लोन की स्वीकृति हेतु प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ऑनलाइन पैसे की ठगी करता था। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 18/24 में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावे थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई कुंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा, लव कुमार आदि शामिल थे।