झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. अजीत सिंह और डाॅ. तेजनारायण के द्वारा डाॅ. जेपीएन बर्णवाल को शाॅल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सेमिनार का आयोजन विज्ञान विभाग एवं फाॅमेर्सी विभाग के द्वारा करावाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कैंसर क्या है ? तथा इससे बचने के उपायों से हमें अवगत कराते हुए कहा कि अगर हम अपने आप को इस बिमारी से दूर रखना चाहते हैं तो हमें अपने खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए।
कैंसर एक ऐसी बिमारी है जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है, उन्हें पीड़ित करती है और उनके परिवारों को दुखी करती है, मगर इस दुर्भाग्य के बीच, हमारे पास आशा, संघर्ष और प्रगति की किरणें हैं। जब भी हमें ऐसा लगे कि हमारे शरीर में कुछ अनचाही चीजों ने जगह ले ली है तो हमें तुरंत संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए और उसे बढ़ने से पहले ही रोक कर उस पर विजय प्राप्त करनी चाहिए। वहीं कुलसचिव डाॅ. अजीत सिंह ने कहा कि आज के दिन का उद्देश्य है जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम को बढ़ावा देना और कैंसर से प्रभावित लोगों का समथर्न करना है, तो आइये इस विश्व कैंसर दिवस पर हम करूणा, आशा और दृढ़ संकल्प के साथ एकजुटता से खड़े हो, साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहां कैंसर अब दुनियाभर में व्यक्तियों और समुदायों के जीवन पर कोई छाया नहीं डालेगा।
वहीं निदेशक डाॅ. प्रमोद कुमार ने स्वास्थ सेवा प्रदाताओें, देखभाल कर्ताओें और प्रोत्साहन कर्ताओें के अथक पर्यासों की सराहना की जो कैंसर की जांच, उपचार और समथर्न सेवाओें को सुधारने के लिए काम करते हैं। वहीं प्रो. प्रिया कुमारी ने कहा कि हमें अपने जीवन में अल्कोहल, गुटखा जैसे चीजों को जगह नहीं देनी चाहिए अन्यथा हम अपने जीवन में उन चीजों को नहीं देख पाएंगे, जिनके हम हकदार हैं।
मौके पर प्रो. अजय कुमार बर्णवाल, विशाल कुमार यादव, प्रो. सुलोचना नायक, प्रो. वंदना भदानी, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. अजय कुमार बर्णवाल, प्रो. प्रिया कुमारी, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. हरिहर बर्णवाल, प्रो. अजय कुमार दांगी, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. मिथिलेश कुमार यादव, रिंकु कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, गजाला परवीन, साक्षी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सुधीर कुमार तिवारी, मोनिका, सुनिता समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।