डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड के मधुबन पंचायत अंतर्गत गोलगो जंगल स्थित भीतीयाही नदी पर रविवार को विधायक डाॅ. नीरा यादव ने पुल का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से लोगों को लाभ मिलेगा। बरसात के दिनों में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, वहीं उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। वहीं संवेदक वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि यह पुल एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। पुल दो करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से बनना है।
मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, मुखिया प्रवीण कुमार, मनोज कुमार मेहता, सुनील मेहता, नीलकंठ मेहता, परमेश्वर यादव, सुरेश विश्वकर्मा, शिशिर सिंह, महेन्द्र यादव, कारु सिंह, प्रवीण यादव, विनय मोदी, महेश मेहता, मुकेश राम, सुनील भारती, त्रिपुरारी सिंह, दीपक कुमार, शंभू राणा, भागवत खटीक, प्रकाश शर्मा, राजेश यादव, उपेन्द्र पांडेय, चंदन यादव, महावीर यादव, रामबालक सिंह, महेश यादव, विजय यादव, शिबू सिंह, महेश यादव, भोला सिंह, सीतो सिंह, डीजन सिंह, रवि यादव आदि मौजूद थे।