कोडरमा। चेचाई चाराडीह स्थित विवेकानंद काॅन्वेंट में विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा में अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवं अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेसिं्टग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। यह सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये एवं मई माह में आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी व एनआईटी में नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा।
इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि यह क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है, यह यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते हैं तो उसके सफलता को कोई रोक नही सकता है। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। यह बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।