कोडरमा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। वहीं उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में आप लोगों को भागीदारी अहम है और अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वाहन करेंगे। प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित कार्यों की जानकारी दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे, विशेष रूप से वलनेरेबुल मैपिंग का कार्य करेंगे।
साथ ही अपने गहन जांच का रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। इसके साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अपने पोलिंग स्टेशन में रैंप, सड़क की स्थिति, बिजली, पानी की व्यवस्था, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, भवन की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए प्रपत्र में भरकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
वहीं सभी को मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, अपने स्तर से सभी सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मतदाताओं से वार्ता कर मतदान केन्द्रों में किसी तरह की समस्या होने की संभावना का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी का अपना कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर रखेंगे।वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि चुनाव कार्य पूरे जिम्मेदारी के साथ साथ मुस्तैदी से करना है, किसी प्रकार की समस्या होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों, प्रभावित मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे।
सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें कंट्रोल यूनिट, वाॅलेट यूनिट व ईवीएम वीवीपैट की प्रक्रिया का जानकारी दिया गया। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्वनी तिवारी, मनोज चैरसिया, रविकांत रवि, उदय सिंह, उमेश कुमार सिंह, रामचंद्र ठाकुर व दिलीप बर्णवाल समेत अन्य मौजूद थे।