कोडरमा। उपायुक्त के आदेश के अलोक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली पर्व को देखते हुए मेघातरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध निगरानी एवं जांच की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 15 मार्च 2024 को कोडरमा-रजौली घाटी में एक मारुती कार व एक अपाची मोटरसाइकिल से अवैध शराब जप्त की गई।
वहीं बताया गया कि अवैध शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आलोक में अधीक्षक उत्पाद सुजीत कुमार सिंह ने उत्पाद निरीक्षक शिव सागर महतो के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कोडरमा से रजौली जाने वाली घाटी में जांच की जा रही थी। इसी दौरान रात्रि 2 से 3 बजे के बीच कोडरमा से रजौली जाने वाली घाटी में मारुती कार एसएक्स-फोर जेएच10क्यू/1255 को रुकवाया गया एवं उसकी तलाशी लेने पर उक्त वाहन से 16 पेटी 375 एमएल 384 बोतल इम्पीरियर ब्लू एवं राॅयल स्टैग का अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं चालक मंटू कुमार, दिबोर नवादा जिला को गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य व्यक्ति विकाश कुमार रजौली निवासी भागने में सफल रहा।
इसी क्रम में कोडरमा घाटी में एक अपाची मोटरसाइकिल बीआर27एच/8407 से 05 पेटी 375 एमएल 120 बोतल इम्पीरियर ब्लू एवं राॅयल स्टैग का अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं मोटरसाइकिल चालक सुभाष यादव मौके से भागने में सफल रहा। उक्त छापामारी में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक उत्पाद शिव सागर महतो, सुभाष बेसरा, निखिल चन्द्र एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे।