कोडरमा। चेचाई चाराडीह स्थित विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल में 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों के गोली खाकर 150 लोगों को जिंदा बचाने वाले हीरो आयरण मेन व शौर्य चक्र प्राप्त मार्कोस कमांडो प्रवीन तेवतिया का आगमन हुआ। जिसका पूरे गर्मजोशी से विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनक्षुवे घटनाओं को बताते हुए कहा कि मुंबई हमले के उस रात को मैं कभी नही भूल सकता, जब एके 47 की गोलियां मेरे सीने के आर-पार हो गया था और मैं उस हलात में भी दुश्मनों से लोहा लेते रहा। उस हमले में मेरे एक कान और एक फेफड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
कई महीने तक हाॅस्पिटल में इलाजरत रहा। मैं पूरी तरह से मानसिक व शारीरिक रूप से टूट चुका था। बाबजूद योग-प्रणयाम को अपने जीवन में अपना कर आज देश सेवा में पुनः लगा हूं। वहीं उन्होंने बच्चों को सेना में जाकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को स्वस्थ्य व खुशहाल जीवन जीने के लिए योग साधना को अपने जीवन में अपनाने को कहा। वहीं विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे महान योद्धा का आगमन विद्यालय परिसर में हुआ।
बच्चों को ऐसे महान विभूति के प्रेरणादायी वचनों को सुनने का मौका मिला। उन्होंने बच्चों को उनके बताये मार्गो को अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं पूरे विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार प्रकट किया। मौके पर रामजीवन पांडेय, दिलों साहू एवं मनोज यादव, राधेश्याम पंडित सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।