चंदवारा (कोडरमा)। थाना पुलिस ने चंदवारा थाना के समीप 15 मार्च को मवेशियों से भरा ट्रक को पकड़ा। वही चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा ट्रक बरही की ओर जा रही है। जिसे लेकर चंदवारा थाना गेट के समीप जांच अभियान चलाया गया, जांच के क्रम में कोडरमा से बरही की ओर जा रही ट्रक गाड़ी संख्या सीजी04एमजे/7347 से भरी मात्रा में मवेशी लोड पाया गया। जिसमे 11 भैंस, 6 पाडा, 7 गाय एवं 4 बछड़ा बरामदगी की गई।
वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार कर चंदवारा थाना में कांड संख्या 15/24 मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त 23 वर्षीय मो. एकलाक खान पिता स्व. उसमान खान, 24 वर्षीय मो. रागीव खान पिता मो. मोराज खान, 21 वर्षीय अहमद राजा पिता अफताब खान तीनों का ग्राम तुरुक थाना कछमा जिला रोहतास बिहार, 62 वर्षीय मो. शाहिद उर्फ शेख शहीद पिता इसहाक आलम बाजार थाना वाला नगर बाजार कलकत्ता, 28 वर्षीय मो. भुताली खान पिता मो. मुमताज खान ग्राम जोनही थाना बिक्रमगंज जिला रोहताश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।