डोमचांच (कोडरमा)। सीएम हाई स्कूल मैदान में शनिवार को पतंजली भारत स्वाभिमान, पतंजली योग समिति, पतंजली महिला योग समिति पतंजली किसान सेवा समिति, युवा भारत, युवा शक्ति एक नई सोंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शौर्य चक्र से सम्मानित आयरन मैन मार्कोस कमांडो प्रवीण तेवतिया मोजूद थे।
आयरन मैन मार्कोस कमांडो प्रवीण तेवतिया के द्वारा लोगों को योग के साथ उसके फायदे के बारे में भी बताया गया। योग के लिए आस-पास के सैकड़ों लोग आए हुए थे। इस दौरान प्रवीण तेवतिया ने कहा कि, ताज होटल 26/11 आपरेशन के दौरान उन्हें चार गोली लगी थी। एक फेफड़ा डैमेज हो गया था। कई साल तक उनका इलाज चला। इलाज के साथ उन्होंने योग और प्राणायाम को अपनाया। इससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हुए। उन्होंने कहा कि आज मैं आपलोगों के सामने स्वस्थ खड़ा हूं, तो उसका कारण योग है। मैंने योग करके एक बार फिर अपने शरीर को स्वस्थ बनाया है।
मौके पर योगाचार्य रामपुकार, सुजीत कुमार, गुड्डू पहलवान, रामजीवन पांडे, डीलो साव, मिथलेश यादव, सुरेश दास, मनोज सिन्हा, राजेश पांडे, नवीन कुमार, संतोष कुमार, राहुल, प्रसांत, कुंदन, राजेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार, साजन कुमार, हर्ष कुमार आदि मौजूद थे।