पूर्वी सिंहभूम। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम में गुड़ाबांदा-ओडिशा बॉर्डर पर एक बाइक की चेकिंग के दौरान 98,460 रुपये बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार बाइक से दो युवक बहरागोड़ा से ओडिशा जा रहे थे। इसी दौरान इनकी बाइक की जांच की गयी। बाइक से पुलिस ने तलाशी के दौरान 98,460 रुपये कैश बरामद किए। युवकों में एक की पहचान बहरागोड़ा क्षेत्र के हेमंत कुमार सेठी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान हेमंत रकम के संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं दे सका।
उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाईबासा बस स्टैंड से बागबेड़ा पुलिस ने शाहनवाज अंसारी नाम के व्यक्ति की कार से नौ लाख रुपये कैश बरामद किए थे। उसी दिन जमशेदपुर में एक गाड़ी की तलाशी लेने पर केशरपुर चेकपोस्ट से पुलिस ने पांच लाख 63 हजार 400 रुपये कैश बरामद किए थे। इतना ही नहीं, दो दिन पहले भी केशरपुर चेकपोस्ट से 71,500 रुपये जब्त किए गए थे।