कोडरमा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में चंदवारा प्रखंड सभागार में बैठक हुआ। बैठक में चंदवारा प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और स्वच्छ संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का मतदान दिन से पहले और मतदान दिन का समय में अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से सेक्टर अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों तक जाने का रूट चार्ट की जानकारी ली और कहा कि सभी मतदान केन्द्रों तक जाने का रूट चार्ट तैयार कर अच्छी तरह से मैपिंग करने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने व मतदान केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा गया। उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशिक्षण देने को कहा गया और ईवीएम वीवीपैट का भी प्रशिक्षण देने को कहा गया।
चेक नाका, क्लस्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चंदवारा प्रखंड अंतर्गत चेक नाका, क्लस्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने चेकनाक पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पदाधिकारियों को हर छोटी-बड़ी वाहनों को जांच करने का निर्देश दिये। साथ ही क्लस्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजुर, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीडीओ, सीओ चंदवारा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।