WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुमला । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जिले के बसिया कोनबीर एनएचपीसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर सोमवार को गुमला के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा के लेकर बृहत पंडाल बनाये जा रहें हैं।
इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता समेत कई मंत्री एवं कांग्रेस और महा गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ की टीम ने एनएचपीसी मैदान सहित आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। मंगलवार को दिन के एक बजे राहुल गांधी का आगमन होगा।