सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचोई पंचायत के गोनरडीह निवासी 40 वर्षीय संजय राजवंशी पिता जागो राजवंशी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम क्षेत्र में तेज आंधी व पानी के साथ ओलावृष्टि होने लगी। बारिश व ओलावृष्टि के दौरान ही मृतक अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकला ही था कि तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुई और वह वज्रपात की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं परिजन की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी इक्कठा हुए तथा आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। वहीं मृतक अपने पीछे पांच पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया। जिसमें दो पुत्री व एकलौता पुत्र अविवाहित है। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है एवं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।