कोडरमा। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक की गयी। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों को समन्वय के साथ प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिये। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को किसी भी प्रकार की संदेहास्पद ट्रांजेक्शन से संबंधित रिपोर्ट संबंधित कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। साथ ही क्षेत्र के बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में चैकन्ना के साथ निगरानी करने का निर्देश दिये।
वहीं सीसीटीवी के संदर्भ में सभी जरूरी एवं वंचित स्थानों पर सीसीटीवी कार्यरत हो सुनिश्चित करें, प्रशिक्षण कोषांग के अगले चरण के प्रशिक्षण पूरी करने का निर्देश दिया गया। वहीं वोटर इंफाॅर्मेशन स्लिप वितरण को लेकर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शत् प्रतिशत वोटर इंफाॅर्मेशन स्लिप का वितरण मतदाताओं के बीच करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर समेत अन्य मौजूद थे।