रामगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसलिए जगह जगह चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच जारी है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी टीम ने राकेश मुंडा के नेतृत्व में रामगढ़ थाना अंतर्गत वनखेता में एक इनोवा कार से पुलिस ने 45 लाख 90 हज़ार रूपये बरामद किया है।
राशि बरामद होने के बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, आयकर के संयुक्त आयुक्त और रामगढ़ अंचल कार्यालय के अधिकारी वनखेता पहुंचे और इस सम्बन्ध में जांच पड़ताल आरम्भ किया । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया की वाहन से रूपये बरामद होने की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ बताया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक उक्त गाड़ी रांची के एक व्यवसायी की है जो ओरमांझी होते हुए पेटरवार की ओर जाने की तैयारी में था लेकिन रामगढ़ थाना अंतर्गत वनखेता में एसएसटी व पुलिस की टीम ने जांच के क्रम में उक्त इनोवा गाड़ी से युक्त रुपए को बरामद किया। उक्त टीम के अलावा रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद थाना प्रभारी अजय कुमार साहू पुलिस एसआई आशुतोष कुमार सिंह आदि वहां पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।