कोडरमा। उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार चंदवारा में मनरेगा एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के दौरान मनरेगा योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं पुराने योजनाओं को पूर्ण करने हेतु एक सप्ताह के अंदर सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को निदेशित किया गया। जिन पंचायत में कूप निर्माण भौतिक रूप से पूर्ण कर लिया गया हैं उन्हें नरेगा साॅफ्ट पर पूर्ण करायें, विगत साल से पड़े खेल मैदान का भी निरीक्षण कर पूर्ण करायें, अबुआ आवास के लाभुकों का शत प्रतिशत मास्टर राॅल निर्गत करें।
वहीं अबुआ आवास योजना अंतगर्त सभी पंचायत सचिव को निदेशित किया गया कि सभी स्वीकृत लाभुकों द्वारा शत प्रतिशत आवास कार्य प्रारंभ कराएं और उनका पिं्लथ स्तर तक कार्य कराते हुए जियो टैग करें। वहीं द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान के लिए आवश्यक है कि उन लाभुकों का डाॅक्यूमेंट यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाॅब कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य हैं। इस संबंध में सभी पंचायत सचिव को निदेशित किया गया कि उन सभी लाभुकों का जाति प्रमाण-पत्र दो-तीन दिनों के अन्दर बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं का भी निरिक्षण कर पूर्ण कराने का निदेश दिया।
बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ व लोकपाल, मनरेगा, परियोजन पदाधिकारी, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला समन्वयक, प्रशिक्षण समन्वयक डीआरडीए आदि मौजूद थे।