झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बी-2 कोच से अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। वहीं घटना गुरुवार की सुबह 7ः30 बजे की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन से धुआं निकलने का एहसास यात्रियों को तब हुआ जब ट्रेन कोडरमा स्टेशन से खुल चुकी थी। वहीं आनन फानन में यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर एक-एक कर यात्री अपने सामान सहित बाॅगी से कूदने लगे। जिससे कई यात्रियों को हल्की चोटे भी आई। घटना के कारण ट्रेन को 15 मिनट तक कोडरमा आउटर सिग्नल के पास रोक दिया गया।
अचानक ट्रेन के रुकते ही गार्ड, परिचालन अधिकारी सहित आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, जहां जांच में पता चला कि बी-2 कोच के एसी बाॅक्स में एक चूहा के फंस जाने से धुआं निकल रहा था, बाद में चूहे को निकाल कर परिचालन को सामान्य किया गया और ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया, तब जाकर यात्रियों ने चैन की सांस ली।