रामगढ़। गत 30 मई को सुबह लगभग 9ः00 बजे रामगढ़ थाना अंतर्गत पतरातू बस्ती विद्यागनर में सेवा निवृत रेलवे कर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में अपराध कर्मियों ने घूसकर उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या कर नकदी एवं आभूषण की लूटपाट कर साक्ष्यों को छुपाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दिया। इसकी जानकारी सोमवार को प्रेेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि घटना के संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड संख्या-150/2024, दिनांक 30.05.2024, धारा-394/302/436/448/427 भादवि के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के पंजीकृत कर अनुसंधान आरंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ० बिमल कुमार द्वारा घटना की संवेदनशीलता एवं गंम्भीरता को ध्यान में रखते हुए इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुये स्वयं के नियमित, सतत् एवं निकट निगरानी में काण्ड का उदभेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सम्पत्ति तथा घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को प्राप्त गुप्त सूचना पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया। साक्ष्यों के आधार पर करीब 72 घंटे में इस कांड का उदभेदन करते हुये कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा एवं उनके पति-आरिफ नैयर उर्फ आर्या के अलावे कांड में शामिल एक अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं उनलोगों की निशानदेही पर हत्या कारित करने में प्रयुक्त चाकू, लूटे गये जेवरात, घटनास्थल तक आने एवं जाने में इस्तेमाल किया गया वाहन, मोबाईल फोन, घटना के समय पहना गया जूता, सीसीटी का डीवीआर एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे का मूल कारण इनकी आर्थिक तंगी और बहुत आसानी से मृतिका के घर से भारी मात्रा में जेवरात/पैसा प्राप्त होने की संभावना, आपसी रंजिश एवं बदले की भावना से मृतिका की बहू की बहन एवं उसके दूसरे पति द्वारा अपने सहयोगियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया एवं साक्ष्य मिटाने के उददेश्य से आगजनी की घटना कारित की गई। परन्तु उसकी चालाकी सफल नहीं हो सकी और वे गठित एसआईटी टीम की तत्परता से 72 घंटे में पकड़ लिये गए।
गिरफ्तार अभियुक्तः
- कुमारी स्नेहा उर्फ रिंकी उम्र करीब 34 वर्ष पति आरिफ नायर।
- आरिफ नैयर उर्फ आर्या उम्र करीब 30 वर्ष , पे० शकील नैयर, दोनों साकिन हिन्दपिढी,
थाना कोतवाली, जिला-रांची। - अफसर अली उम्र करीब 21 वर्ष पे०-अकबर अली, सा-रहमत नगर चितरपुर थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़।
जब्त सामग्रीः
वहीं घटना को अंजाम देने में प्रयोग किये गये सामानों को भी एसआईटी ने जब्त कर लिया है। जिनमें घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया चाकू, लूटे गये जेवरात (सोने के कान की बाली 02 अदद्, टॉप्स 04 अदद, मंगलसूत्र का लोकेट 01 अदद, नाक का बेसर 01 अदद, चाँदी का पायल 01 जोडा), घटना कारित में इस्तेमाल इंडिगो कार एवं स्कूटी, सीसीटीवी का डीवीआर,3 पीस एन्ड्रायड मोबाईल फोन, घटना के दौरान प्रयोग किये गए कपडे एवं ग्लब्स का अवशेष शामिल है।
छापेमारी दल:
वहीं, छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक फौजान अहमद,
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, पुअनि नवीन प्रकाश पाण्डेय,
पुनि सत्येन्द्र कु० सिंह, बासल थाना प्रभारी . कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी
मो० अख्तर अली, महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर,
पुअनि मो० नौशाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह,
पुअनि ओमकार पाल, सअनि सुजित कुमार सिंह सहित रामगढ़ थाना, रजरप्पा थाना, बासल थाना एवं बरकाकाना ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।