कोडरमा। जिले में बालू को लेकर आमजनों की समस्याओं के समाधान की दिशा में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्थानीय सांसद व विधायक की कोई ठोस पहल नही देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कई दिनों से आमजनों को बालू की खरीदारी संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से बालू की कमी और महंगी दर पर इसके बिकने की लगातार आम जनो की शिकायत आ रही है।
उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों तक आसानी से बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने का मकसद वर्तमान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की है। विभागीय उदासीनता के कारण शौचालय व गरीबों को मिले अबूवा आवास योजना के लाभुकों के साथ साथ आम जनों के लिए निर्माण में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बालू उठाव पर रोक होने से बालू की कालाबाज़ारी जगजाहिर है। ऊंचे मूल्य पर बालू खरीदी व बेची जा रही है। जिसका खामियाजा आमजनों को ऊंची कीमत पर बालू खरीद कर चुकानी पड़ रही है। मैं समझता हूं कि खान व भू-तत्व विभाग के अधिकारियों को बालू की समस्या पर काफी गंभीरता के साथ विचार-विमर्श की आवश्यकता है।
साथ ही नसीम ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय सांसद, विधायक से आग्रह किया है कि बालू की समस्या को दूर करने के लिए उचित व्यवस्था कराई जाय, ताकि आमजन को उचित मूल्य पर बालू मिल सके, आम जनता को राहत महसूस हो।