रांची। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति ( पीसी एंड पीएनडीटी ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान समिति की ओर से अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की जॉइनिंग, यूएसजी मशीन खरीदने, स्थान परिवर्तन एवं अस्पतालों के सील सीज़र पर विचार-विमर्श किया गया।
अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त आवेदन पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 03 अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और 15 सेंटर के रिन्यूअल की स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि निबंधन के लिए 03 और रिन्यूअल के लिए 04 अल्ट्रासाउंड सेंटर का भ्रमण कर प्रतिवेदन के आधार पर निर्णय लेने की सहमति बनी।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान समिति के जरिये 08 संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री, एक सेंटर के स्थान परिवर्तन, 10 चिकित्सकों की जॉइनिंग, 05 संस्थानों को यूएसजी मशीन खरीदने एवं दो अस्पतालों का सील सीज़र खोलने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।