हजारीबाग। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से आयोजित खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का हजारीबाग स्टेडियम कर्जन ग्राउंड में साेमवार काे विधिवत समापन हुआ। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया तथा मुख्य मंच पर उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।
खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कटकमसांडी प्रखण्ड से खुटरा, कटकमदाग प्रखण्ड से बन्हा, दारू प्रखण्ड से जिनगा एवं सदर प्रखण्ड या नगर से मटवारी पहुंची थी। कर्जन ग्राउंड में टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मटवारी एफसी बनाम खुटरा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें मटवारी एफसी की टीम 1-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जिंनगा दारू बनाम बन्हा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें जिंनगा दारू की टीम 1-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।
अंतिम में फाइनल मुकाबला मटवारी एफसी बनाम जिंनगा दारू के बीच खेला गया। इसमें जिंनगा दारू की टीम 1-0 से बालक समूह में फाइनल मुकाबला जीतकर टुर्नामेंट में अपना परचम लहराया। वहीं बालिका समूह में फाइनल मुकाबला लिटिल बूट एफसी बनाम आवासीय विद्यालय एफसी के बीच खेला गया।
लिटिल बूट एफसी की टीम 1-0 से बालिका समूह में फाइनल मुकाबला जीतकर टुर्नामेंट में अपना परचम लहराया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखण्ड में खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 75 पंचायत की टीमें टुर्नामेंट में भाग लिया। प्रखण्डवार टुर्नामेंट का फाइनल के बाद पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र में फाइनल मुकाबला खेला गया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक का विकास होता है। युवाओं के उत्थान में मेरी कोशिश जारी है और भविष्य में जारी रहेगी। निर्णायक की भुमिका में वकील कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना गुप्ता, शशि शर्मा, विकाश कुमार, ललित उराँव, शशि कुमार दास, अनुज भारती, बब्लू कुमार, जीतेन्द्र कुमार, बिक्कू कुमार, गौरव कुमार, पवन राम एंव कार्तिक राम सरहानीय योगदान दिया। बालक एंव बालिका समूह के फाइनल मुकाबला के बाद पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।