झुमरीतिलैया (कोडरमा)। आरजी कर मेडिकल काॅलेज कोलकाता की प्रशिक्षु डाॅक्टर रेप और हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार देर शाम झुमरीतिलैया शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। रोटरी क्लब, इनर व्हील व माॅडर्न पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई कैंडल मार्च महाराणा प्रताप चैक से निकलकर झंडा चैक पहुंची। इसमें क्लब की महिलाओं के अलावा माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सहित विभिन्न सामाजिक संगठन व शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। सभी ने अपने हाथों में जलती, मोमबत्तियां व मोबाइल के टाॅर्च जला रखी थी। वहीं महिलाए हाथों में “वी वांट जस्टिस“ सहित दर्जनों नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रही थी।
कैंडल मार्च में प्रेरणा शाखा की महिलाएं भी शामिल हुई। कैंडल मार्च में राॅटरी पूर्व अध्यक्ष संगीता शर्मा, माॅडर्न स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, रोटरी क्लब के वीरेंद्र यादव उर्फ वीरू, पिंकी जैन, नवीन जैन, महेश दारूका, माला दारूका, रितु सेठ, पिंकी खेतान, सरिता विजय, कैलाश चैधरी, राम रतन महर्षि, सुभाष बर्णवाल, प्रेरणा शाखा की सरिता अग्रवाल, नेहा हिसारिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।