कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गयी। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के तहत एक रुपये का टोकन मनी देकर जिले के कृषक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं, जिन पैक्सों में सीएससी की सुविधा उपलब्ध है वहां से किसान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावे जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
उपायुक्त ने बताया कि खरीफ के लिए दो फसलों को इस बीमा के दायरे में रखा गया है, उन्होंने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा कि एक रुपये का भुगतान कर फसल बीमा योजना का लाभ लें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान बीमा योजना का लाभ ले सके, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए और शतप्रतिशत किसानों को बीमा का लाभ दें।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रोमा झा, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर बर्णवाल, डीआईओ सुभाष प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।