कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में राजस्व सम्बंधित विभागों की बैठक की गयी। बैठक के दौरान राजस्व, लम्बित दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन हेतु प्राप्त आवेदन, जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लम्बित मामलों आदि की समीक्षा किया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित उक्त बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं और लक्ष्य को हासिल करें, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों के लम्बित मामलों को तेजी से निष्पादित करें और ससमय प्रमाण पत्रों को निर्गत करें। वहीं अंचलवार दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा करते हुए लम्बित मामलों को प्राथमिकता के स्तर पर निष्पादित करने, बिना वैध कारण के आवेदनों को रद्द नही करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी से लम्बित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को एनएच से सम्बंधित मामलों को तेजी से निष्पादित करने, साथ ही अंचलों के सीओ को नए गोदाम निर्माण को लेकर स्थल चयन करने, सोलर पावर पार्क बनाने को लेकर स्थल का चयन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, सरकारी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि चयन करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे जिला परिषद के स्व आय वृद्धि को लेकर हाट बाजार, बस पड़ाव और मार्केट काॅम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर स्थल चयन करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त के अलावे डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी रोमा झा, प्रखंडों के बीडीओ सीओ आदि मौजूद थे।