जयनगर (कोडरमा)। थाना अंतर्गत कटिया गांव निवासी शकुंती देवी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र के हत्या में शामिल नामजद अभियुक्तों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में उसने कहा है कि 15 अगस्त की संध्या 6 बजे उसके पुत्र 17 वर्षीय राहुल कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन आया तो उसका लड़का फोन उठा कर बातचीत करने लगा। पूछने पर उसके पुत्र ने बताया कि अभिषेक वर्मा एवं रिशु गुप्ता परसाबाद निवासी द्वारा फोन किया जा रहा है। उसने कहा है कि उक्त दोनों लड़कों ने उसके पुत्र को अपने साथ ले गए थे। इसके कुछ देर बाद कटिया बाजार निवासी दीपक चावला ने उसके घर आकर बताया कि उसके लड़के का एक्सीडेंट हो गया है।
इसके बाद वह अपने परिवार के साथ परसाबाद स्थित स्वराज क्लिनिक पहुंचे। जहां से अपने पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गई। उसने कहा है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके पुत्र को अभिषेक वर्मा, रिशु गुप्ता, दीपक चावला कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या की है। उसने कहा है की घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी अब तक थाना स्तर से दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उसने बताया कि एसपी की ओर से इस मामले में टीम बनाकर जांच किए जाने का आश्वासन दिया गया है।