कोडरमा। भाजपा की घोषणा पत्र सुझाव अभियान के तहत झुमरीतिलैया के व्यवसायियों, शिक्षविदों, कर्मियों, उद्योगपतियों, अधिवक्ताओं एवं कई बुद्धिजीवियों सहित गण मान्य लोगों के साथ बैठक तिलैया नगर स्थित शिव वाटिका में विगत सोमवार को रात में रखा गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधायक डाॅ. नीरा यादव एवं संचालन शिवेंद्र सिंहा ने किया। वहीं विधायक ने सभी उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्मान देते हुए एक एक कर उनसे सुझाव मांगे। जिसपर लोगों ने इस तरह से सुझाव लिए जाने की पार्टी की प्रक्रिया को सराहा।
श्याम सुंदर सिंघानिया, डाॅ. जितेंद्र बहादुर, बीएनपी बर्णवाल, राम रतन महर्षि, अभिषेक गुप्ता, प्रो. कमलेश कमल, संगीता शर्मा, प्रदीप केडिया आदि ने अपने अपने परिचय देते हुए एवं मोबाइल नंबर लिखाते हुए सुझाव प्रस्ताव एवं राय दिए। जिसे विधायक ने सहजता से उनके सुझाव को लिखते गए। साथ सभी को सुझाव अभियान के तहत एक पत्र भी लोगों के बीच बांटी, जिसमे क्यू आर कोड को स्कैन करने को कहा गया। स्कैन के बाद उसमे खुले फॉर्म को सुझाव के साथ भरते हुए सबमिट करने को कहा गया। इस तरह से कोई भी व्यक्ति या महिलाएं अपने घर बैठे स्कैन कर सुझाव दे सकते हैं।
मौके पर जिला प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद, प्रदीप केडिया, श्याम सुंदर सिंघानिया, रामचंद्र सिंह, बिपिन यादव, प्रो प्यारेलाल यादव, अविनाश सेठ, संगीता शर्मा, रितेश माधव, अधिवक्ता जगदीश सलूजा, राम प्रवेश पांडे, मुन्ना भदानी, संजय अग्रवाल, रितेश दुग्गड़, अभिषेक गुप्ता, राज पच्चीसिया, आयुष पोद्दार, संजय तरवे, गुतुल सहाय, सुदर्शन यादव, अमित कुमार, नवीन जैन, नवीन चैधरी, राजेश वर्मा, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर जोशी, सुनील भदानी, अजय पांडेय, अजय अग्रवाल, इन्द्रदेव मोदी, पप्पू भदानी, सुनीति सेठ, सुमन सोनकर, अंजू जैन, विजय यादव, संजीव यादव आदि उपस्थित थे।