WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पटना। पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनोरमा देवी के गया स्थित घर पर आज एनआईए ने छापा मारा है। एनआईए की टीम सुबह करीब 4:30 बजे से उनके घर के अंदर है। पुलिस ने उनके घर काे चारों तरफ से घेर रखा है। उनका घर गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी पर है।
बताया गया है कि मनोरमा देवी के परिवार का नक्सलियों से कनेक्शन होने की कथित सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल बंद कमरे में उनसे पूछताछ हो रही है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए एनआईए ने उनसे सहयोग मांगा था। उल्लेखनीय है कि
कुछ दिन पहले ही मनोरमा देवी और उनके बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी भरे दाे अलग-अलग पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे गए थे। इन पत्रों में धमाका करने की धमकी भी दी गई थी । जदयू नेत्री ने इसके बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।