अररिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा संपन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसपी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी पूर्व तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में संपन्न होगा। 9 बजे पूर्वाह्न में झण्डोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह के उपरांत 10 बजे समाहरणालय परिसर में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार 10:15 बजे डीआरडीए परिसर में, 10:25 बजे अंबेडकर प्रतिमा अनुमंडल कार्यालय परिसर में, 10:35 बजे जिला परिषद में, 11:00 बजे पुलिस केंद्र में, 11:30 बजे चिन्हित महादलित टोला में झण्डोत्तोलन किया जायेगा।
बैठक में जिला नजारत उप समाहर्ता को मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को स्टेडियम में रंग-रोगन एवं आवश्यक अनुसार कार्यक्रम स्थल पर वेरीकटिंग की व्यवस्था करने, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को स्टेडियम सहित कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिले में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।