WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड परिसर में शनिवार को बीडीओ हुलास महतो के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल कर्मी के साथ प्रखंड परिसर की साफ सफाई श्रमदान से किया गया। साथ ही स्वच्छता को लेकर शपथ ली गयी। वहीं स्वच्छता सेवा अभियान 14 सितंबर से 2 अक्तूबर के दौरान प्रत्येक पदाधिकारी को 100 लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने, ना गंदगी फैलाएंगे ना गंदगी फैलाने देंगे इत्यादि का शपथ लिए।
वहीं सफाई कार्यक्रम में मुखिया रंजीत कुमार सिंह, नाजीर रजनी रंजन, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, पंचायत सचिव श्याम सुंदर यादव, कनीय अभियंता कर्ण मेहरा, सहायक नागेश्वर राम, कनीय अभियंता शिव शंकर यादव, कनीय अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग जहेंद्र भगत, प्रखंड कोआर्डिनेटर रामकुमार, जिला समन्वयक दीपक तमोली समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी साफ सफाई में लगे थे।