कोडरमा। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय द्वारा जेजे काॅलेज परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया। इस दौरान अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए जिप अयक्ष श्री यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने में रोजगार मेला अहम भूमिका निभा रहा है, इसे और अधिक विस्तृत रूप देने की जरूरत है, ताकि जिले के प्रतिभावान अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए, उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपलोगों को देश, समाज और परिवार के लिए काफी कुछ करना है, ऐसे में जिस कम्पनी में भी आपको जाॅब मिले, वहां बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाए, ताकि आगे चलकर आप लोग और उन्नति कर सकें।
रोजगार मेले में 18 प्रतिष्ठानों, संस्थानों ने भाग लिया। इन प्रतिष्ठानों के द्वारा 69 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन करते हुए आॅफर लेटर दिया गया। वहीं 61 अभ्यर्थियों का शाॅर्टलिस्ट किया गया, शाॅर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को लिखित और साक्षात्कार के पश्चात् अंतिम रूप से चयन कर आॅफर लेटर दिया जाएगा। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, श्रम अधीक्षक अनिल रंजन, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार यादव, अविनाश कुमार, लखन यादव, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।