WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले में होमगार्ड पद पर नव नामांकन को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण जारी है, शनिवार को पांचवें दिन केटीपीएस फोर लेन सड़क पर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सतगावां प्रखंड के महिला पुरुष अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया था। साथ ही स्टेटिक और ड्रोन कैमरे लगाए गए थे, दौड़ में सफल प्रतिभागियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और शारीरिक माप परीक्षा में शामिल हुए।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीपीओ अनूप कुजूर आदि मौजूद थे।