कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उपायुक्त के माध्यम पत्र लिख झुमरीतिलैया नगर परिषद् में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हुआ ठेका आवंटन को गलत व लाभ पंहुचने के उद्देश्य से किये जाने पर उचित करवाई की मांग करते हुए पत्र में कहा है कि नगर परिषद् झुमरीतिलैया में गड़बड़ी की नित्य मामले सामने आ रहें है। अभियंताओं के करतुतों के कारण नगर परिषद् इन दिनों लगातार चर्चा में है।
समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि शहर में व्याप्त गंदगी के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ने तथा अन्य शिकायतों के कारण आपके द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इधर मंगलवार को समय 3ः30 में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत 5ः23 मिनट में नगर परिषद् झुमरीतिलैया द्वारा ठेका आवंटन किया जाना आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। पूर्व से ही मनचाही कमीशन नही मिलने के कारण नगर परिषद् द्वारा वार्ड संख्या एक में एक ठेका का आवंटन महिनों तक लटकाये रखा गया और इधर मंगलवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा की संभावना बनी तो टेंडर दिन में खोला गया। नियम के तहत डबल बीड के टेंडर में टेक्नीकल एवं फायनेंसियल एक ही दिन नहीं खोला जाना है। लेकिन नगर परिषद् के अभियंताओं ने चुनाव की घोषणा के बाद करीब 5 से साढ़े पांच बजे के बीच टेंडर खोल कर फाइनल किया है। इसके अभियंता दीपक साव 5 वर्षों से नगर परिषद् में जमे है।
लंबे समय से इनका एक जगह जमे रहना निर्वाचन आयोग के आदेश को खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाने के समान है, पूर्व के बीते चुनाव में भी इनका आचरण नियम विरुद्ध लाभ पंहुचाने का रहा था। इनके द्वारा टेंडर अपने चहेतों को देने लाभ पंहुचाने के आरोप आये दिन लगते रहते हैं। सईद नसीम ने पत्र में मांग किया है कि गंभीर मामले की गहनता से जांच कर दोषी अधिकारियों व अभियंताओं के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाय।