कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आर्ट इंटीग्रेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे गैलेक्सी पब्लिक स्कूल हजारीबाग की प्राचार्या ऐन्ना कुट्टी एवं चंदन कुमार दूबे इंगलिश एचओडी सैनिक स्कूल तिलैया डैम ने बतौर सीबीएसई रिसोर्स पर्सन व मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया और उपस्तिथ शिक्षकों को शिक्षण पद्धति व आर्ट इंटीग्रेशन की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं को विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी पौधे दे कर स्वागत किया। कार्यशाला में झारखंड बिहार से दस अलग-अलग विद्यालयों नें हिस्सा लिया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी ने शिक्षण विधियों में कला एकीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और शिक्षकों को अपनी पाठ योजनायों में रचनात्मक तत्वों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं रिसोर्स पर्सन ऐन्ना कुट्टी नें लेसन प्लान पर विशेष चर्चा करते हुए उसे और सुगम व प्रायोगिक बनाने की विधि बताया। वहीं रिसोर्स पर्सन चंदन कुमार दूबे ने कला एकीकरण कि विशेषताओं और लाभों पर मूल्यवान जानकारी साझा किया।
मौके पर कुमार राजीव, मनीषा चंद्रा, विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चैधरी, बुद्ध देब नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार राॅय चैधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, राजीव रंजन सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।