WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नादकरी निवासी अजहर अंसारी की सात वर्षीय बच्ची की मौत बुधवार को करंट के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करंट की चपेट में आने के बाद बच्ची के परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच कर बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची के परिजन ने बताया कि बच्ची घर के समीप स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थी। घर के समीप बिजली पोल को बच्ची ने खेल-खेल में छू लिया।
इस दौरान पोल से झूल रहे तार की संपर्क में आने से बच्ची को करंट का झटका लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।