पूर्वी चंपारण। जिले में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भलुआ बस्ती में आर्म्स एक्ट के एक आरोपी के विरूद्ध छापेमारी करने गई महिला दारोगा श्वेता कुमारी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान बचाव में महिला दारोगा ने पिस्टल से एक राउंड फायरिंग भी की।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा श्वेता सिविल ड्रेस में अपने एक सहकर्मी के साथ उक्त बस्ती में आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को पकड़ने गई थी। जहां उसपर असामाजिक तत्वो ने हमला कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख महिला दारोगा ने फायरिंग कर अपनी जान बचायी। हमले की सूचना पर पर मौके पर पहुंचे रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान व पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और महिला दारोगा को सुरक्षित लेकर थाना पहुंचे।
इस घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि दारोगा श्वेता कुमारी एक अन्य पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष को बिना सूचना दिए छापेमारी करने सिविल ड्रेस में गई थी। जहां ग्रामीणों ने अपराधी समझ कर हमला कर दिया। जिसमे दारोगा के द्वारा बचाव में एक राउंड फायरिंग किया गया। स्थिति सामान्य है। सिविल ड्रेस में बिना फोर्स और पुलिस बैकअप के छापामारी करना एसओपी के विरूद्ध है। इस घटना को लेकर सदर डीएसपी को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौपने को कहा गया है।