रांची। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंची। इनके स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम में झारखंड के खेल निदेशक संदीप कुमार, राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, राज्य निदेशक एनवाईकेएस, ललिता कुमारी, अनुमंडलीय शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति कुमारी के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल हुए।
एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सचिव मीता राजीव लोचन ने कहा कि सामाजिक कार्यों में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने उपस्थित स्वयंसवकों से नवंबर एवं दिसंबर के आगामी कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि माई भारत पोर्टल युवाओं के लिए काफी लाभदायक है एवं उनके विकास में सहयोगी है। उन्होंने कहा कि माई भारत के माध्यम से जो भी क्रियाकलाप एनएसएस के जरिये किये जा रहे हैं, उन्हें माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना है ताकि उनके कार्य को पूरा देश देख सकें। उन्हें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में एनएसएस के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है एवं स्वच्छता अभियान भी प्रभावी ढंग से आयोजित किया गया।
इसके बाद सचिव बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से छत्तीसगढ़ के जशपुर के लिए रवाना हो गयीं। उनके साथ खेल निदेशक संदीप कुमार भी गए। राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सचिव 13 नवंबर को जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा में शामिल होंगी। फिर जशपुर से पुनः 14 नवंबर को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से सुबह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।