साल का आखिरी महीना आ चुका है और स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए दिसंबर 2025 में कई मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। वीवो, आईक्यू और रेडमी जैसी कंपनियां अपने नए डिवाइसेज से पर्दा उठाने के लिए तैयार हैं। विवो अपनी विवो X200 Series और iQOO 13 Series को लॉन्च करेगी। आईक्यू 13 में क्वालकॉम का सबसे फास्ट चिपसेट है जबकि वीवो एक्स200 सीरीज में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रेडमी इस महीने अपनी बजट रेडमी Note 14 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है।
3 दिसंबर को लॉन्च होगा iQOO 13
आईक्यू 13 स्मार्टफोन 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अक्टूबर के आखिर में लॉन्च हुए चीनी मॉडल की तुलना में भारतीय वेरियंट में कुछ अलग स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। दोनों वेरियंट में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप ( क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप) है। भारतीय ग्राहकों को बैटरी क्षमता और कलर वेरियंट में बदलाव दिखेगा।
भारत में आईक्यू 13 स्मार्टफोन ग्रे और लीजेंड एडिशन में उपलब्ध कराया जाएगा। आईक्यू 13 लीजेंड एडिशन को BMW M मोटरस्पोर्ट के साथ साझेदारी में पेश किया जाएगा और इसमें एक एक्सक्लूसिव व्हाइट फिनिश मिलेगी। खास बात है कि आईक्यू इस प्रीमियम डिजाइन के लिए चार्ज नहीं करती है। वहीं Nardo Gray एक नया एडिशन है जो इंटली के रेस ट्रैक से प्रेरित है।
इसके अलावा भारतीय वेरियंट में एक और फर्क बैटरी साइज़ का है। भारतीय वेरियंट में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जबकि चीनी मॉडल में 6150mAh बड़ी बैटरी मिलती है।
भारतीय वेरियंट में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। iQOO 13 में 6.82 इंच बड़ी 2K (1440 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग और IP69 रेटिंग दी गई है।
9 दिसंबर को आ रही रेडमी नोट 14 series
रेडमी नोट 14 सीरीज को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में रेडमी नोट 14, नोट 14 Pro और नोट 14 Pro Plus स्मार्टफोन्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को चीन में आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा चुका है। और अब भारत में दिसंबर 2024 में ये फोन्स एंट्री को तैयार हैं। शाओमी ने पहले ही हैंडसेट की कीमत में इजाफा किे जाने के संकेत दे दिए हैं।
रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। रेडमी के इस फोन की डिस्प्ले, डॉल्बी विज़न, HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। रेडमी नोट 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा स्मार्टफोन है। रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी Note 14 Pro स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 50 मेगापिकस्ल OIS प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। इन दोनों फोन्स में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।
प्रो वेरियंट को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं प्रो प्लस में 6200mAh की बैटरी है जो 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
बेस रेडमी नोट 14 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिप और 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है। इन सभी रेडमी फोन्स में Android 14 बेस्ड HyperOS दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, आईपी68 रेटिंग और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
विवो X200 Series से उठेगा पर्दा
वीवो एक्स200 सीरीज को 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। विवो X100 Series के अपग्रेडेड वेरियंट विवो X200, X200 Pro व X200 Pro Mini को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो वेरियंट लॉन्च किए जाएंगे।
वीवो एक्स200 सीरीज को खासतौर पर फोटोग्राफी पर फोकस रखकर लॉन्च किया गया है। हाई-एंड वीवो एक्स200 प्रो में पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलिफोटो और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर हैं।
वहीं वीवो एक्स200 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921, 50 मेगापिक्सल IMX882 टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। विवो X200 Pro Mini में 50 मेगापिक्सल वाइड, टेलिफोटो (3x) और अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं।
वीवो के इन तीनों मॉडल्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। एक्स200 प्रो को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी, एक्स200 में 5800mAh बैटरी और Mini वेरियंट में 5700mAh बैटरी दी गई है।