कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की कार्यकारिणी निकाय की बैठक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम बैठक में जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम ने विभाग से पर्यटकीय विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 के बीच प्राप्त आवंटन के बारे में बताया और प्राप्त आवंटन के विरुद्ध कोडरमा जिलान्तर्गत पर्यटन विकास के लिए ली गयी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने चंचला धाम के रास्ते का सुदृढ़ीकरण/पेयजल व्यवस्था, तिलैया डैम के नवीकरण, वृन्दाहा जलप्रपात का सुदृढ़ीकरण, करमा बाबा धाम के रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं पेयजल व्यवस्था, घोड़सिमर मंदिर का मरम्मति एवं सुंदरीकरण, झील रेस्टोरेंट के समीप एडवेंचर पार्क निर्माण समेत अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जानकारी दिये।
उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए की जा रही कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा चंदवारा प्रखंड अंतर्गत एडवेंचर पार्क का निर्माण कार्य एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उसके रख रखाव एवं संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने, तिलैया डैम उरवां में फ्लोएटिंग जेटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव तैयार करने, वृदांहा जल प्रपात और पेट्रो जल प्रपात को पर्यटन क्षेत्रों में और विकास के लिए प्लान तैयार करने, तिलैया डैम में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने एवं आकर्षित बनाने को लेकर योजना तैयार करने, पर्यटन क्षेत्र में साइनेज लगाने, पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, पर्यटन स्थलों पर अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन को लेकर प्लान तैयार करने का निदेश दिया।
बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी ऋतुराज, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, झुमरी तिलैया नगर परिषद् समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।