WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलोकरी रेलवे फाटक के समीप मंगलवार की शाम ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर गिट्टी रखे होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और ऑटो सवार गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बरोटांड निवासी 35 वर्षीय पिंकी देवी पति स्व. विनोद रजक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। मृतिका पिंकी देवी अपने मायके चंदवारा बंदाचाक से जयनगर पिस्पीरो अपने रिश्तेदार के घर बर्थ डे पार्टी में शामिल होने जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचक शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।