कोडरमा। नगर पंचायत प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में राजस्व संग्रहन की प्रगति की समीक्षा किया गया। इस दौरान होल्डिंग टैक्स के 75 बड़े बकायेदारों का बैंक खाता फ्रिज किया गया। साथ ही नोटिस जारी करने के बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नही करने वाले 59 बकायेदारों का नाम, पता, बैंक खाता और आधार नम्बर उपलब्ध करवा कर उनके बैंक खाते को फ्रिज करने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184(1) (ड़) के तहत बैंक खाता फ्रिज करने के अलावे बकाया टैक्स की वसूली करने, कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने, चल अचल सम्पति की जप्ती आदि करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर प्रशासक ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मैरिज हॉल, गेस्ट हाउस, लॉज बैंक्विट, होटलों आदि को जल्द से जल्द पंजीकृत करने, जिन दुकानदारों के द्वारा अभी तक ट्रेड लाइसेंस नही लिया है, ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया।
मौके पर संजीत साहू, विशाल कुमार दुबे, राकेश तिवारी, विकास कुमार, तिलक कुमार, रंजीत आदि मौजूद थे।