बोकारो: छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी नक्सलियों पर ऐक्शन शुरू हो गया है. बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय ने एक महिला नक्सली सहित दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के दो जवान के भी घायल होने की सूचना है.
मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी बतायी जा रही है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया.
सुरक्षा बलों को देख नक्सलियों ने की फायरिंग, फिर शुरू हुई मुठभेड़
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. वहीं, एक पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. सर्च अभियान के तहत छानबीन में पुलिस टीम लगी हुई है. बता दें कि पुलिस ने कल शाम में एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया था.
झारखंड में 72 नक्सलियों पर इनाम घोषित
झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भाकपा माओवादी संगठन के चार और नक्सलियों को शामिल किया गया है. इनमें इसराइल पूर्ति, मीना डांगर, तीयू और सोनाराम शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने इन सभी पर इनाम की भी घोषणा की है. इसके बाद झारखंड में इनामी नक्सलियों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है. हालांकि एक इनामी नक्सली रणविजय महतो को गिरफ्तार होने से इसकी संख्या कम होकर 72 रह गयी है.
झारखंड में अब सिर्फ पांच जिले नक्सल प्रभावित
फिलहाल राज्य में सिर्फ पांच जिले (गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम) नक्सल प्रभावित रह गये हैं. देश के पांच राज्यों के 12 सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में झारखंड का सिर्फ एक जिला पश्चिमी सिंहभूम शामिल है.
यह भी पढ़े:– छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली सफलता नक्सलवाद को एक और करारा झटका : अमित शाह
यह भी पढ़े:– सूरत: फीस न भरने पर स्कूल में प्रताड़ित 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या