चतरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगडा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, जिप सदस्य रामा भगत, चिकित्सा प्रभारी सुमित जायसवाल समेत अन्य ने फीता काटकर किया।
शिविर में 403 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराए। डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डा अमृत अनुप्रिया, डॉ अंजलि भगत, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ अशोक कुमार, वेद प्रकाश सहित अन्य के नेतृत्व में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन के 107 जांच किए गए। मोतियाबिंद के 112,दंत चिकित्सा के 50, आयुष चिकित्सा के 71, मलेरिया के 108, टीवी के 107, परिवार नियोजन के 71 जांच किए गए। 62 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 65 लोगों ने आधार कार्ड बनवाए। 63 लोगों का एचआईवी जांच भी हुआ।
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन होने से दूर दराज के लोगों को सहूलियत होती है। एक ही जगह विभिन्न बीमारियों का जांच के बाद चिकित्सकों के जरिये निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया।